Dr. Bhawna 

Department In-Charge

About the Department:

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय , सोमेश्वर , अल्मोड़ा  की स्थापना 2006 में हुई। महाविद्यालय में हिंदी विभाग का अस्तित्व स्नातक बी.ए. की कक्षाओं  के साथ वर्ष 2010 में सामने आया । परास्नातक स्तर पर हिंदी विषय की कक्षाएं वर्ष 2014-15 के सत्र से प्रारंभ हुई । हिंदी विषय का पाठ्यक्रम कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से  संचालित होता है। विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम समय-समय पर आवश्यतानुसार संसोधित होते रहता है। स्नातक स्तर पर वर्ष 2022-23  से नई शिक्षा नीति(NEP) के तहत पाठ्यक्रम संचालन शुरू कर दिया गया है। विद्यार्थियों को पुस्कालय के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। विभाग में हिंदी विषय के तीन प्राध्यापकों के पद स्वीकृत एवं कार्यरत हैं। विभागीय गतिविधि के अंतर्गत समय – समय पर विविध प्रतियोगिता एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम किए जाते हैं। विभाग द्वारा सात दिवसीय हिंदी व्याकरण कार्यशाला का आयोजन कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन माध्यम से किया गया। विभाग के एक विद्यार्थी द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में अपनी सेवा अतिथि शिक्षक के रूप में मुनस्यारी महाविद्यालय में दी जा रही है। विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमिता प्रकाश के निर्देशन में एक विद्यार्थी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शोध कार्य में संलग्न है।

विजन: हिंदी विभाग विद्यार्थियों को राजभाषा के ज्ञान और कौशल से सम्प्पन करते हुए उन्हें उच्चगुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। विभाग का उद्देश्य छात्रों में जीवन मूल्यों को विकसित करना और उन्हें उनकी छिपी हुई क्षमताओं का ज्ञान कराने का अवसर प्रदान करना है।

मिशन: 1- छात्रों का सर्वांगीण विकाश करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण हिंदी साहित्य का ज्ञान प्रदान करना।

2- विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल का विकास करना।

3- हिंदी भाषा एवम साहित्य के ज्ञान को समृद्ध करना।

4- विद्यार्थियों में नैतिक एवम मानवीय मूल्यों का विकाश करना।

5- विद्यार्थियों में आत्मविश्वाश एवम आत्म कौशल विकसित करना।

6-विद्यार्थियों को भविष्य की चुनॉतियों और राष्ट्रनिर्माण के लिए तैयार करना।

Department Teaching Faculties
Dr. Bhawna
Dr. Amita Prakash
Dr. Vipin Chandra
Assistant ProfessorAssistant ProfessorAssistant Professor
NET, Ph.D. (Hindi)Ph.D. (Hindi)Ph.D. (Hindi)
Mail: upadhyaybhawna2018@gmail.comMail: amitaprakash32@yahoo.comMail: vipinpujari07@gmail.com
Mobile: 8954346016Mobile: 7055663576Mobile: 7055902128
Time Table (Download)