Dr. Pushpa Bhatt

Department In- Charge

About the Department: हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में समाजशास्त्र विभाग की स्थापना 2010 में स्नातक स्तर पर विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों की स्थापना और नवीन सामाजिक परिवर्तनों के साथ नव-प्रवेशित छात्रों में तालमेल के उद्देश्य से हुई। इस कार्य हेतु यूजीसी के मानकों के तहत महाविद्यालय में एक पद स्वीकृत है। इस पद पर वर्तमान में डॉ. पुष्पा भट्ट अपनी सेवाएं दे रही हैं। स्नातक स्तर पर छः सत्रार्ध में लगभग 200 विद्यार्थी इस विषय में अपना ज्ञानार्जन कर रहे हैं।

संदृष्टि ( Vision )

विद्यार्थियों में नैतिक व मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर  सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाना |                                              

ध्येय ( Mission)

1. समाजशास्त्र विभाग का मिशन- शिक्षण के माध्यम से सामाजिक जीवन की वैज्ञानिक समझ को बढ़ावा देना है |
2. शिक्षा के ज्ञान के साथ ही छात्रों के बीच भारतीय संविधान में वर्णित  मूल्यों (समानता,  स्वतंत्रता, न्याय व बंधुत्व भाव ) को विकसित करना |

3 .विद्यार्थियों को स्थानीय ,क्षेत्रीय ,राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर की  चुनौतियों का सामना करने हेतु सामाजिक, मनोवैज्ञानिक तथा  संवेगात्मक रूप से तैयार करना |
4. छात्र समुदाय में सामाजिक उत्तरदायित्वों  के प्रति जागरूकता पैदा करना |
 

उद्देश्य

1.विद्यार्थियों को व्यक्ति और समाज के अन्तःसंबंधों की गहनता का महत्व बतलाना |
2. छात्रों को समाज की बुनियादी सामाजिक प्रक्रियाओं, सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक व्यवहार के पैटर्न से परिचित कराना |
3. मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से युवाओं में वैज्ञानिक व तर्कसंगत सोच का निर्माण करना|
4. छात्रों को भारतीय समाज के उभरते हुए मुद्दों से परिचित कराना |
5. वैज्ञानिक प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक समस्याओं के संदर्भ में अनुसंधान हेतु प्रोत्साहित करना |

Department Teaching Faculties
 
Dr. Pushpa Bhatt
 
Assistant Professor 
Ph.D. (Sociology) 
Mail: pushpabhatthld@gmail.com  
Mobile: 9927047713 

 

Time Table (Download)

COPO Click here to Download.