हरेला प्रतियोगिता 

प्रकृति से जुड़े त्योहार हरेले के अवसर पर हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में दिनांक १६-७-२१ को ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा के निर्देशन में इतिहास विभाग द्वारा छात्र छात्राओं हेतु वृक्षारोपण अभियान एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्य महोदय द्वारा ऑनलाइन वक्तव्य में छात्रों को हरेले का सांस्कृतिक व सामाजिक महत्व बताते हुए प्रकृति से जुड़ने एवं उसे सहेजने की प्रेरणा दी गयी साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित भी किया गया ।प्रतियोगिता में फ़ोटो प्रतियोगिता“मेरा हरेला मेरी पहचान ”एवं निबंध प्रतियोगिता “हरेले पर्व का सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व” आयोजित की गयी जिसने इतिहास के स्नातक एवं परस्नातक छात्रों ने बड़ -चड़ कर भाग लिया ।रचनात्मकता ,भाषा और प्रस्तुतीकरण की आधार पर
मेरा हरेला मेरी पहचान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता नेगी बी.ऐ ५सेमेस्टर ,द्वितीय स्थान माया बी ए ,तृतीय स्थान कंचन तिवारी बी .ए ,परस्नातक में प्रथम स्थान ललिता नेगी एम ए १समेस्टर ,द्वितीय स्थान पूजा , तृतीय स्थान शालू प्राप्त किया ।
निबंध प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान हिमानी नेगी बी ए ५ ,माया द्वितीय स्थान तथा कंचन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।परस्नातक स्तर पर निशा प्रथम , पूजा द्वितीय , शालू तृतीय स्थान पर रही।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बड़ाने के साथ ही प्राचार्य द्वारा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गयी । कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्चना जोशी विभागाध्यक्ष अपर्णा सिंह एवं डॉ कंचन वर्मा द्वारा भी छात्र छात्राओं को हरेले की शुभकामना के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

WhatsApp Image 2021 09 08 at 11.20.10 AM

 Video Link

Event on News Paper Click: 

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/almora/story-kavita-and-lalita-himani-and-nisha-were-the-toppers-4232048.html 

https://hhiphonehindiapp.page.link/download

अगस्त क्रांति

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में ९अगस्त “अगस्त क्रांति” की एतिहासिक तिथि पर हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो योगेश कुमार शर्मा के निर्देशन में इतिहास विभाग द्वारा वीर शहीदों की स्मृति में ऑनलाइन माध्यम द्वारा छात्र छात्रों हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्राचार्य महोदय ने अगस्त माह की एतिहासिकता को भारत छोड़ो आंदोलन व स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य में बताते हुए वीर शहीदों को स्मरण किया ।कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्चना जोशी द्वारा अगस्त क्रांति से जुड़े तथ्यों से छात्रों को अवगत कराया ।इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें सभी छात्रों द्वारा बड़ चड़ कर भाग लिया ।
प्रथम स्थान -कु मिनी जोशी बी ए सेकंड सेमस्टर
द्वितीय स्थान -कु खषटी रावत बी ए सिक्स्थ सेमेस्टर
तृतीय स्थान -कु सोनल रौतेला एम॰ए॰ थर्ड सेमेस्टर
सांत्वना पुरस्कार -कु रेखा नयाल बी ए सिक्स सेमस्टर।
ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता में रजनी ,शोभा ,सपना ,नगमा ,कंचन ,हिमानी ने भी उत्तम प्रयास किए। प्राचार्य द्वारा छात्रों का मनोबल बड़ाते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ एवं दिवस की बधाई दी गयी ।विभागाध्यक्ष अपर्णा सिंह द्वारा छात्रों को आज़ादी से जुड़ी की घटनाओं का महत्व बताया वही डॉ कंचन वर्मा द्वारा गांधी जी की आंदोलन तकनीकी पर प्रकाश डाला गया ।

On News Paper