College Facilities & Amenities

Hukum Singh Bora Government Degree College, Someshwar

The College has a library with a good collection of books as well as e-books, reference books, magazines, periodicals etc. Presently about 5,120 books are there. There is one reading room with a good number of computers installed, with whose help the students can refer to e-books available in the local college network.

As for sports, most of the sports and games are available at the college campus. Tournaments are held time to time in addition to annual sports. National Service Scheme (NSS) is also available for the interested students.

क्रीड़ा विभाग

हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर (अल्मोड़ा) में डाॅ0 अर्चना साह, प्राचार्य के मार्गदर्शन में श्री जगदीश प्रसाद, क्रीड़ा प्रभारी, श्री कुन्दन सिंह बिष्ट, कोच (आन्तरिक) के नेतृत्व में क्रीड़ा विभाग संचालित किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें भिन्न-भिन्न खेलों में प्रतिभाग करके राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर का नाम स्थानीय, राज्यीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे है। दिनांक 22-08-17 को हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर की टीम ने क्रास कंट्री रेस रानीखेत में प्रतिभाग किया, जिनका अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता बेलगाॅव कर्नाटक के लिए चयन हुआ। दिनांक 31-10-17 को महाविद्यालय की क्रिकेट टीम ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोंडा में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जिसमें महाविद्यालय की टीम ने राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर की टीम को पराजित किया। दिनांक 15-11-17 से दिनांक 19-11-17 तक राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर की पुरूष तथा महिला वर्ग ने सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें से पुरूष वर्ग से प्रकाश राम ने भाला फेंक मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता तथा महिला वर्ग से नेहा बजेठा ने ऊॅची कूद में दितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिंल किया। दिनांक 09-03-18 को इस महाविद्यालय का वार्षिक क्रीडा महोत्सव सम्पन्न कराया गया। दिनांक 28-10-18 से दिनांक 03-11-18 तक राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर ने सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूद्रपुर में अन्तर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता मे पुरूष तथा महिला टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें पुरूष वर्ग से निम्न छात्रों ने पदक जीता।

 

1 ललित कुमार आर्या ने गोला फेंक मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

2 प्रकाश राम ने भाला फेंक मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।

3 भगवान सिंह बोरा ने ऊॅची कूॅद में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

क्रीडा प्रभारी
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय,
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)

Computer Labs

Computer Labs