प्रवेश पंजीकरण हेतु समर्थ पोर्टल दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 19 सितम्बर 2025 रात्रि 11:55 बजे तक खुला रहेगा।
छात्रों द्वारा प्रवेश एवं शुल्क भुगतान हेतु अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 है ।
उच्च स्तर प्राप्त निर्देशों के क्रम में राज्य में आपदा के दृष्टिगत कुमाऊँ विश्विद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया से वंचित छात्र – छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए प्रवेश पंजीकरण हेतु समर्थ पोर्टल दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 19 सितम्बर 2025 रात्रि 11:55 बजे तक पुनः ओपन किया जा रहा है।
उच्च शिक्षण संस्थान द्वारा सम्बंधित विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत एवं रिक्त सीटों के सापेक्ष ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया जायेगा एवं छात्रों द्वारा प्रवेश एवं शुल्क भुगतान हेतु अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 है ।